उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, बड़ी निगमों और उपक्रमों में ग्रेच्युटी की सीमा, 40 हजार कर्मचारी होंगे लाभान्वित

0
735

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सार्वजनिक निगमों और उपक्रमों में गे्रच्युटी की सीमा को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया है। इसका लाभ उन निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को मिलेगा जहां पहले से ग्रेच्युटी की सुविधा लागू है। तथा साथ ही जिन उपक्रमों में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतनमान लागू कर दिया गया है। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के मुताबिक इस फैसले से करीब 40 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगें।

यह भी पढ़े
रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह की जबरदस्त जुगलबंदी रिलीज़ हुआ तारा लागु रे

प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास मनीषा पंवार ने इस सबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। हालांकि वित्त विभाग ने गत 8 मार्च को इस शर्त के साथ सहमति दे दी थी कि ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोतरी से होने वाले अतिरिक्त भुगतान का बोझ प्रदेश सरकार नहीं उठायेगी ये खर्च सार्वजनिक निगमों व उपक्रमों को खुद अपने संसाधनों से उठाना होगा।

अशोक नेगी की रिपोर्ट

यह भी पढ़े
शाश्वत जे पंडित के ‘जा ना’ गीत के बारे में जानें! क्यों है ये पहला गढ़वाली EDM सॉन्ग !